देवाल के हरनी गांव के लिए सड़क एवं मोटर पुल का भूमि पूजन संपन्न
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 5 मई । विकासखंड देवाल के अंतर्गत हरनी गांव के लिए निर्माणाधीन 3.9किमी मोटर सड़क एवं मोटर पुल का एक समारोह में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सड़क निर्माण के लिए बधाई दी।
शुक्रवार को बगड़ीगाड़ में आयोजित एक समारोह में विधायक टम्टा ने रीबन काट कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने हरनी के ग्रामीणों को सड़क की बधाई देते हुए बताया कि इस मोटर सड़क व पुल के निर्माण पर 849.77 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने आरडब्लूडी से गुणवत्ता के साथ बिना किसी राजनीतिक दबाव के तेजी के साथ कार्य करने की अपील की।
मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, आनंद बिष्ट, प्रमुख दर्शन दानू,हाटकल्याणी वार्ड के जिपंस कृष्णा बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, प्रधान जीवन मिश्रा, भाजपा नेत्री नंदी कुनियाल,लता कोहली, मंजू परिहार,दीपा, मंडल मंत्री नरेंद्र बागड़ी, युवा मोर्चा के सुबोध फर्स्वाण,हरनी के क्षेपंस प्रताप राम, प्रधान खड़क राम, हरिकृष्ण पांडे, गंगा सुयाल, कार्यदाई संस्था आरडब्लूडी गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता अल दिया,एई भुपेंद्र रावत,जेई देवेंद्र आदि ने विचार व्यक्त किए।