खोह नदी में फिर शुरू हो गया अवैध खनन
कोटद्वार, 16 सितम्बर (शिवाली)। आखिर वन विभाग, तहसील व पुलिस प्रशासन के संरक्षण में एक बार फिर पूर्वी खोह नदी में अवैध खनन का खेल शुरू हो गया है।
माह अगस्त में खोह नदी में आई भारी बाढ़ के चलते आई आपदा और कई परिवारों के घर बह जाने के बाद भी सम्बन्धित विभागों को होश नहीं आया है। प्रजापति नगर की डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेक्टर ट्राली रात्रि 12 बजे से सवेरे 5 बजे तक लैन्सडाउन वन प्रभाग की नाक के सामने से खुलेआम अवैध खनन हो रहा है।
खोह नदी में अवैध खनना के चलते ही झुला पुल बस्ती के निकट सनेह को जोड़ने वाला पुल धराशाई हो गया। इसके अलावा सिद्ध बली पुल का पिलर भी नीचे से खोखला हो गया था। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी के अवैध खनन को रोकने के स्पष्ट निर्देश स्थानीय वन विभाग, तहसील व पुलिस प्रशासन को दिए गए हैं, इसके बावजूद प्रजापति नगर की डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेक्टर ट्राली विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों को ताक पर रखकर अवैध खनन में लगी हुई हैं।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते खोह नदी में हो रहे अवैध खनन को नहीं रोका गया तो सिद्ध बली और ग्रस्तानगंज के पुल कभी भी धराशाई हो सकते हैं, जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा।