राजनीति

कांग्रेस ने महिला पहलवानों के स्वर्ण पदक गंगा में फेंकने के इरादे को सरकार के लिए शर्मनाक बताया

देहरादून, 30 मई। देश को गौरवान्वित करने वाली महिला कुश्ती पहलवानों की हरिद्वार आकर गंगा मैया की गोद में अपने स्वर्ण पदक विसर्जित करने की खबर सुनते ही उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने हरिद्वार की कांग्रेस इकाई को महिला पहलवानों के पास भेज कर उन्हें मेडल विसर्जन ना कहने करने का निवेदन करने को कहा।

महारा ने कहा आज देश की बहादुर काबिल बेटियां कितना कमजोर और मजबूर महसूस कर रही होंगी जो आज जिंदगी भर की खून पसीने से कमाए हुए सम्मान को भी आज वह विसर्जित करने चली है। म्हारा ने कहा की ऐसी महिला कुश्ती पहलवानों को सलाम है जिन्होंने अपने मान सम्मान और अस्मिता को अपने जीवन भर की मेहनत के ऊपर रखा है।

महारा ने कहा की शब्द ढूंढे नहीं मिल रहे हैं केंद्र सरकार की संवेदनहीनता को बताने या दर्शाने के लिए । महारा ने कहा कि समझ से परे है की इन बेटियों के साथ ज्यादा बड़ा अन्याय बृजभूषण सिंह ने किया या फिर अब इन्हें न्याय से वंचित रखकर सरकार कर रही है ?

म्हारा ने कहा की हमारे समाज में किसी भी बच्ची को अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न या दुष्कर्म के बारे में बताने के लिए आज भी बहुत साहस की जरूरत होती है, सबसे पहले तो उसे परिवार वालों के द्वारा ही फटकार पड़ती है, समाज उसे बुरी नजर से देखने लगता है, शिकायत करने वाली लड़की पर ही कई तरह के लांछन लगाए जाते हैं, परंतु हमें तो देश की अपनी इन बेटियों पर नाज करना चाहिए जिन्होंने अपनी छवि और समाज को अनदेखा करके अपने मान सम्मान की लड़ाई के लिए सत्ताधारी दल के एक रसूखदार व्यक्ति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।

म्हारा ने कहा की कितनी बड़ी विडंबना है की जिन महिला पहलवानों ने विदेशी कुश्ती पहलवानों को पटखनी दे दी हो वह आज अपने ही सरकार के द्वारा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर की जा रही है।महारा ने कहा कि आज भाजपा का चाल चरित्र चेहरा सबके सामने बेनकाब हो गया है, अपने दल के सिर्फ एक सांसद को और दल की साख को बचाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में बच्चियों को बलिदान किया जा रहा है और उनका जीवन बर्बाद किया जा रहा है। म्हारा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी अपने इन होनहार काबिल बहादुर शेरनी यों के साथ थी और आगे भी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!