क्षेत्रीय समाचार

नागनाथ पोखरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

-पोखरी  से राजेश्वरी राणा —

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया.  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कार्मिकों और  छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किए गए जिसमें सर्वप्रथम सबने आसन ग्रहण कर योगासन शुरू किया .

कार्यक्रम में अनुलोम ,बिलोम ,प्राणायाम ,ओंकार ,उच्चारण ,कपाल भारती , सहित विभिन्न योगासन किये गये ,इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि   योग से  शारीरिक अंगों के साथ साथ मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जा सकता है ।इस लिये  हमें नियमित योग करना चाहिए  करने जिससे शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सके ।

कार्यक्रम का संचालन डा 0 नन्द किशोर चमोला ने किया ,इस अवसर पर डा0 संजीव कुमार जुयाल ,डा 0राजेश भट्ट, डा 0सुनीता मेहता ,डा0 प्रशात मैठाणी ,डा0 वर्षा सिंह सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राये मौजूद थे ।

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में चल रहे 1Uk बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के दस दिवसीय शिविर में  कैडेटों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया .

शिविर के 550 क्रेडिट ने कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश रावत के नेतृत्व में  पांच सहयोगी एनसीसी अधिकारी  ,4  जेसीओ ,9 एनसीओ ,एवं सिविल स्टाफ ने हर आंगन योग ,और बसुधैव कुटुंबकम् की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया और अनुलोम ,बिलोम , प्राणायाम सहित   तमाम योगासन किये .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!