भाजपा के महा जनसम्पर्क अभियान में वरिष्ठ पार्टीजनों का सम्मान करने की अपील की गयी
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 8 जून। यहां ब्लाक सभागार में आयोजित विधानसभा स्तरीय भाजपा के महा जनसम्पर्क अभियान के तहत वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के जूनियर नेताओं से वरिष्ठ पार्टीजनों का सम्मान करने की अपील की।
भाजपा के थराली विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि पार्टी की रीतिनीति रही हैं कि पार्टी के नए कार्यकर्त्ता अपने से बड़े कार्यकर्त्ता का सम्मान करते हैं।सभी पार्टीजनों को इस रीतिनीति का हरसंभव पालन करते रहना चाहिए। उन्होंने पार्टी की मजबूती के पार्टी पदाधिकारियों को टिप्स भी दिए।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने पार्टी कहा कि पूरे देश में भाजपा एक अनुशासित पार्टी हैं। सभी पार्टीजनों को अनुशासन में रह कर कार्य करना चाहिए इस मौके पर मंडल प्रभारी धन सिंह नेगी,महा जनसम्पर्क अभियान के जिला सयोजक राकेश जोशी,विधानसभा के महा जनसंपर्क के संयोजक कर्नल हरेंद्र सिंह रावत ने पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए पार्टी हाईकमान के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने की बात कही।
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष थराली नन्दू बहुगुणा, देवाल उमेश मिश्रा, नारायणबगड़ के नरेन्द्र सिंह रावत, नंदानगर के राकेश रावत सहित विधानसभा स्तर के ब्लॉक प्रमुख,नगर पंचायत अध्यक्ष, मोर्चों के मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए।