कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला 13 जनवरी से, तैयारियां शुरू
गजा, (टिहरी), 11 जनवरी। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के चाका क्वीली मे आयोजित होने वाले कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले की तैयारियों को लेकर विकास खंड फकोट के निवर्तमान प्रमुख व प्रशासक तथा मेला समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए तिथि वार कार्यक्रम तय किया गया।
आगामी 13 जनवरी से 19 जनवरी तक सात दिवसीय इस कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं युगल किशोर पंत सचिव धर्मस्व व संस्कृति विभाग को आमंत्रित किया गया है। इस दिन लोक गायक रजनीकांत सेमवाल एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार 14 को पतित पावनी भागीरथी नदी के तट पर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर मे गंगा स्नान एवं जलाभिषेक किया जायेगा। पंद्रह जनवरी को लोक गायक मनोज सागर एंड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं। सोलह व सत्रह जनवरी को विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बालिवाल व कैरम प्रतियोगिता। अठ्ठारह जनवरी को उत्तराखण्डी लोक गायिका प्रियंका मेंटर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जानी है। उन्नीस जनवरी 2025 को समापन के अवसर पर लोक गायक विक्की चौहान की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति तथा पुरस्कार वितरण किया जाना है।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल बलूनी सांसद गढवाल क्षेत्र तथा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल होंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजित बैठक में जीत राम उनियाल अध्यक्ष व्यापार सभा चाका क्वीली, मकान सिंह चौहान निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य, विनोद विजल्वाण निवर्तमान प्रधान जखोली, मुनेंदर उनियाल, शूरबीर सिंह गुंसाई, शैलेंद्र विजल्वाण तथा विनोद तिवारी तहसीलदार गजा उपस्थित रहे।