कुलसारी स्थिति गुप्ता मेडिकल स्टोर पर छापा, किया दुकान को सीज
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 23 नवंबर। उपजिलाधिकारी थराली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली की एक चिकित्सकीय टीम के साथ कुलसारी स्थिति गुप्ता मेडिकल स्टोर पर छापा मारा खामियां मिलने पर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया हैं।
उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. गौरव सिसोदिया के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने शनिवार को कुलसारी बाजार स्थित गुप्ता क्लीनिक मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण में मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी ड्रग रजिस्टर न होने के साथ ही ड्रग इनवार्ड रजिस्टर भी नहीं पाया गया साथ ही रजिस्टर में अंकित शेड्यूल सी और शेड्यूल सी 1 दवाओं की जांच भी की गई औचक निरीक्षण में मेडिकल स्टोर पर शेड्यूल सी के साथ ही शेड्यूल एच और एच1 की दवाएं भी पाई गई।
तमाम खामियों के चलते उपजिलाधिकारी ने कुलसारी स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर को तत्काल सीज करने के निर्देश देते हुए सीज मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जब्त करने के निर्देश चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव सिसोदिया को दिए । वहीं उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता और चिकित्सा विभाग की इस सँयुक्त छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है ।टीम में राजस्व उपनिरीक्षक रोबिट सिद्दीकी आदि मौजूद थे।