क्षेत्रीय समाचार

जि पं अध्यक्ष रजनी भण्डारी और पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने बांटी महिला मंगल दलों को सांस्कृतिक सामग्रियां 

पोखरी, 23 नवंबर (राणा)। महिला मंगल दलो को सशक्त बनाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने जिला पंचायत निधि से हापला घाटी के मसोली, गुणम,नैल,  नौली,  पार्टी जखमाला ,डाडागैर कलसीर, श्रीगढ ,डाडो, कुलेन्डू,  सहित तमाम ग्राम सभाओं में महिला मंगल दलों को कुर्सियां , अलमारियां ,दीवान , गद्दे सोफे , संदूक ,चटाईयां सहित तमाम संस्कृत सामग्रियो का वितरण किया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि संस्कृत सामग्री वितरण करने का मुख्य उद्देश्य महिला मंगल दलों को मजबूत करना है । जिससे वे अपने संसाधनों से अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन कर सके। वर्तमान समय में महिला मंगल दलों के पास संसाधनों का अभाव है ।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य महिला मंगल दलों को संस्कृत सामग्रियों का वितरण कर महिला सशक्तिकरण को मजबूती देना है। वर्तमान समय में ग्रामीण अंचलों में महिलाओं और महिला मंगल दलों के पास संसाधनों का अभाव होने से वे सशक्त तरीके से अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन नहीं कर पाते हैं ।अब महिला मंगल दलो के पास अपनी संस्कृत सामग्री होने से वह अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन वेहतर तरीके से कर सकते हैं ।अब उन्हें गांवों में शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों के संचालन में सहुलियत होगी संसाधनों के अभावों से नहीं गुजरना पड़ेगा ।

अपनी -अपनी ग्राम सभाओं में पहुंचने पर महिला मंगल दलो की महिलाओं और ग्रामीणों द्बारा जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पार्टी की महिला मंगल दल अध्यक्ष रचना देवी , जखमाला की महिला मंगल दल अध्यक्ष उषा देवी, कलावती देवी, नैल की महिला मंगल दल अध्यक्ष कुसुम देवी, सुरजी देवी, शशि देवी, पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी , मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल ,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी ,नौली के प्रधान सत्येन्द्र नेगी ,कलसीर की प्रधान मीना राणा ,नैल के प्रधान सत्येंद्र रमोला , त्रिलोक सिंह नेगी , लक्ष्मण सिंह नेगी ,जसवीर सिंह , यशपाल सिंह नेगी सहित तमाम महिला मंगल दलों की महिलाएं और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!