ब्लॉग

मीनाक्षीनामा – मार्च 2024 – Your Stars and Luck

Get to know about your stars and luck this month – this might help you avoid losses and maximize profits.

 

By- Meenakshi Bisht

मेष (Aries): इस महीने के लिये आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं – आपको आँख में चोट लग सकती हैं। दुर्घटना होने व चोट लगने की सम्भावना के दृष्टिगत आपको वाहन तेज न चलाने का भी परामर्श दिया जाता हैं। अतः आपके लिये इस महीने शांत बने रहने व धैर्य बनाये रखना उचित होगा।

वैसे अप्रत्याशित आर्थिक लाभ व धन प्राप्ति के लिहाज से या महीना आपके लिये अतिउत्तम हैं। कामकाजी व्यक्तियों को इस महीने कई नये मौके मिलेंगे और उनको बेहतर पदनाम प्राप्त होगा तथा वेतन में वृद्धि होगी।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिये यह माह शुभ हैं, अच्छा लाभ प्राप्त होगा। परन्तु साथ ही खर्चो की अधिकता रहेगी और इसमें से ज्यादातर के लिये अपने द्वारा बिना ज्यादा सोच विचार के खरीददारी करना उत्तरदायी होगा।

विद्यार्थियों को मेहनत तो काफी करनी पड़ेगी, पर की गयी मेहनत बेकार नहीं जायेगी- प्रयास सफल होंगे।

इस महीने आपको मित्रो, रिश्तेदारों व परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। वैसे आपको व्यर्थ में थका देने वाली लम्बी विदेश यात्रा से बचने की सलाह दी जाती हैं।

वृषभ (Taurus): इस माह आपके भविष्य की दिशा निर्धारण करने में भाग्य महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। निकट भविष्य में आपको नये व महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व उत्तरदायित्व मिलने के संयोग बन रहे हैं।

कामकाजी व्यक्ति इस माह व्यस्त रहेंगे। नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों को इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं और उनको इनका भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी जाती हैं।

इस माह मित्रो व रिश्तेदारों के सहयोग से आपको आर्थिक लाभ होगा। अगर नौकरी या सैर – सपाटे के लिये विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो सफलता मिलेगी।

इस महीने आय में वृद्धि तो होगी, पर धीरे – धीरे। वेतनवृद्धि या पदोन्नति की रह देख रहे व्यक्तियों को अभी इंतजार करने और संयम बनाये रखने का परामर्श दिया जाता हैं।

मिथुन (Gemini): उच्च शिक्षा या शोध कर रहे व्यक्तियों को अपने उद्देश्यों  की  प्राप्ति के लिये काफी मेहनत करनी होगी।

इस महीने व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को लाभ होगा।

नौकरी में परिवर्तन के लिये यह समय ठीक नहीं हैं। अतः जहाँ हैं, वही चिपके रहिये। अभी  के लिये आपको नौकरी बदलने का ख्याल दिल से निकाल देने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस माह कार्यस्थल में स्थिति अत्यंत प्रतिकूल व अझेल हो सकती हैं। आपको विशेष रूप से उच्चाधिकारियों के साथ विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

पढ़ाई- लिखाई, या लेखन-मुद्रण से सम्बन्धित व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को इस महीने उन्नति, विस्तार व विविधीकरण के अवसर प्राप्त होंगे।

आप अपने दिमाग में अच्छे से बैठा दे कि पैसा बनाने के लिये मेहनत करनी पड़ती हैं। अतः आपको सरलता से पैसा बनाने के चक्कर से बचने का परामर्श दिया जाता हैं क्योकि इससे आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं।

इस महीने आपको उपरोह  की स्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं और ऐसे में शायद आप अपने खुद के भले – बुरे का भी निर्णय न ले पाये। अतः इस माह के लिये आपको विशेष रूप से धन के निवेश से जुड़े दूरगामी फैसले लेने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस माह आपको उत्तराधिकार में धन या संपत्ति प्राप्त होने के संयोग बन रहे हैं।

कर्क (Cancer): इस महीने आपको पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं। इस महीने पिता या फिर परिवार में किसी पितातुल्य व्यक्ति से विवाद होने की सम्भावना बन रही हैं।

उच्च शिक्षा या शोध कर रहे व्यक्तियों को अपने भविष्य को ले कर उपारोह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। इस सप्ताह आपको उत्तराधिकार से लाभ प्राप्त होगा।

कामकाजी व्यक्तियों को महीने के पूर्वार्ध में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे परन्तु साथ ही उत्तरार्ध में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

व्यवसाय कर रहे व्यक्ति महीने के पूर्वार्ध में काफी पैसा निवेश करेंगे।

इस महीने आपको भाई – बहनो के साथ संवाद में सावधानी बरतने और व्यर्थ के विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं क्योकि इससे सम्बन्धो में दरार आ सकती हैं और सम्बन्ध बिगड़ भी सकते हैं।

सिंह (Leo): इस महीने आपके शत्रु रक्षात्मक रहेंगे और किसी भी प्रकार की कोई क्षति पंहुचा पाने की स्थिति में नहीं होंगे।

स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियों का सामना कर रहे व्यक्तियों को इस माह राहत मिलेगी और स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।

इस महीने आपको अप्रत्याक्षित स्त्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती हैं। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को लाभ होगा।

इस माह आपको पिता से धन प्राप्त होगा।

इस माह के लिये आपको उत्तराधिकार में प्राप्त हुयी सम्पत्ति की खरीद – फरोख्त से बचने का परामर्श दिया जाता हैं। साथ ही आपको घर की मरम्मत या साज सज्जा पर अत्यधिक व्यय करने से बचने का भी परामर्श दिया जाता हैं।

स्वास्थ्य व पुलिस से सम्बन्धित  कामो से जुड़े कामकाजी पेशेवरों को इस माह लाभ होगा।

कन्या (Virgo): महीने के उत्तरार्ध में विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

इस महीने के लिए आपको विशेष रूप से व्यवसाय से जुड़े दीर्घकालीन फैसले लेने से बचने की सलाह दी जाती हैं। इस माह आपको कई बेफजूल के खर्चे करने पद सकते हैं।

इस माह आपके प्रतिद्वंदी व शत्रु, दोनों ही आपसे दूर ही रहेंगे और चाह कर भी कोई नुकसान नहीं पंहुचा पायेंगे।

खेलकूद के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का प्रदर्शन इस महीने अपने चरम पर होगा और उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा।

सच कहें तो कामकाजी व्यक्तियों के लिये यह महीना अच्छा नहीं हैं। उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं और इन में से ज्यादातर उनकी स्वयं की लापरवाही के कारण हो सकती हैं। इस महीने के लिये आपको धैर्य बनाये रखने और अपने आधीन कार्यरत व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान के लिये काम करने का परामर्श दिया जाता हैं।

तुला (Libra): इस सप्ताह आप परिवार में किसी शुभ आयोजन की अपेक्षा कर सकते हैं।

अगर आप जमीन – जायजाद खरीदने की योजना बना रहे हैं तो क्रय करने के लिए यह उपयुक्त समय हैं।

विद्यार्थी पढ़ाई- लिखाई पर ध्यान देंगे और परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।

कुछ व्यक्ति इस महीने नये सम्बन्धो की शुरुवात कर सकते हैं, जिसकी परिणिति विवाह में होगी। उपयुक्त जीवनसाथी के इन्तजार  में  विवाह की राह देख रहे व्यक्तियों के साथ ही प्रेमी युगल इस माह विवाह कर सकते हैं।

इस महीने आपको शत्रुओ से सावधान रहने के साथ ही सम्भावित विश्वासघात के दृष्टिगत अधीनस्तों के साथ संयमित व्यवहार करने व अधिक घनिष्टता बनाने से बचने की सलाह दी जाती हैं।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिये समय अच्छा हैं। उनकी सम्पत्ति के दामों में वृद्धि होगी और लाभ होगा।

वृश्चिक (Scorpio): बच्चो को ले कर इस महीने आपको कुछ असहज स्थितियों का सामना करना पद सकता हैं। वह अपने भले – बुरे में अन्तर नहीं कर पायेंगे और हो सकता हैं कि किसी परेशानी में पड़ जाये। आपको उनके लिए समय निकलने, बातचीत   करते रहने, उनकी भावनाओ व मनःस्थिति को  समझने तथा मित्रवत व्यवहार करने का मशवरा दिया जाता हैं।

विद्यार्थियों कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी और अपने भविष्य व परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने को ले कर वह दुविधा कि स्थिति में रहेंगे।

नया सम्बन्ध आरम्भ करने कि सोच रहे व्यक्तियों को जल्दबाजी से बचने और उपयुक्त व्यक्ति का इन्तजार करने का परामर्श दिया जाता हैं। वैसे भी यह समय नया सम्बन्ध आरम्भ करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

पत्रकारिता, लेखन, रंगमंच व राजनीति से जुड़े व्यक्ति इस महीने दुनिया को अपनी सृजनात्मक क्षमता से परिचित करवायेंगे और उन्हें इस के लिये सराहना प्राप्त होगी।

सम्भावित नुकसान से बचने के लिये इस माह आपको शेयर बाजार से दूरी बनाये रखने का परामर्श दिया जाता हैं।

धनु (Sagittarius): अगर आपके बच्चे बड़े है तो वह काम – धंधे में अच्छा करेंगे। इस महीने आप बच्चो की तरफ से आर्थिक लाभ होने की अपेक्षा कर सकते हैं।

रचनात्मक कामो से जुड़े व्यक्ति इस माह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन्हें सराहना के साथ ही धन की भी प्राप्ति होगी।

जहाँ तक घर – परिवार का सवाल हैं, परिवार के सदस्य आपकी अवहेलना कर सकते हैं और महीने के मध्य तक स्थिति नियंत्रण के बाहर हो सकती हैं।

विद्यार्थियों के साथ ही खेल – कूद से जुड़े व्यक्ति इस माह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

आपके बच्चे पढ़ाई- लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

यह वह समय हैं जब कामकाजी पेशेवरों को कुछ विवादस्पद निर्णय लेने पड़ सकते हैं जिससे उनकी छवि धूमिल हो सकती हैं और उनके मनोबल पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैं। नौकरी बदलने से स्थितियाँ नहीं बदलने वाली हैं। अतः आपको नौकरी नहीं बदलने की राय दी जाती हैं।

मकर (Capricorn): यह महीना आपके लिये अच्छा हैं। परन्तु सम्भावित विवाद से बचने के दृष्टिगत  आपको सार्वजनिक वक्तव्य देते समय सावधानी बरतने की राय दी जाती हैं। अतः सोच – विचार कर बोले और दिये गये वक्तव्यों की समीक्षा कर परिणाम की विवेचना अवश्य करें।

इस माह आप घर -परिवार में किसी शुभ काम के सम्पन्न होने की अपेक्षा कर सकते हैं।

आपको जमीन – जायजाद की खरीद – फरोख्त में फायदा होगा।

कामकाजी पेशेवर वेतनवृद्धि व पदोन्नति की अपेक्षा कर सकते हैं।

इस महीने आपको नौकरी के कुछ नये व आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं।

पिता के साथ सम्बन्ध बिगड़ने के योग बन रहे हैं।

लेखन, मुद्रण, व मीडिया से जुड़े काम कर रहे व्यक्तियों द्वारा दिया गया कोई विवादस्पद बयान उनकी तरक्की में बाधक बन सकता हैं। अतः कोई भी वक्तव्य देने से पहले चार बार उसके असर के बारे में जरूर सोचे और बेवजह के विवाद से बचने की कोशिश करें।

स्वास्थ्य व उत्तराधिकार से जुड़े कुछ मसले इस महीने आपकी मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।

कुम्भ (Aquarius): इस महीने परिवार का कोई करीबी सदस्य आपके व्यवहार की निंदा कर सकता हैं।

इस महीने आपको बेफजूल के खरीददारी से बचने और फिजूलखर्ची न करने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस माह आप अपनी परिसम्पत्तियों के मूल्य संवर्धन से जुड़े रणनीतिक निर्णय नहीं ले पायेंगे।

विदेश या किसी दूर – दराज क्षेत्र के भ्रमण की योजना बना रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी।

व्यवसाय कर रहे व्यक्ति इस महीने काफी व्यस्त रहेंगे और घर – परिवार के लिए समय नहीं निकाल पायेंगे।

कामकाजी पेशेवरों को कार्यालय से जुड़े काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता हैं।

भाई – बहन के साथ रिश्तो में सुधार आयेगा और इस माह भाई – बहन के परिवार में कोई शुभ कार्य सम्पन्न हो सकता हैं।

मीन (Pisces): इस महीने बेफजूल के खर्चे आपका बजट बिगड़ सकते हैं।

इस माह आप अनिर्णय की स्थिति का सामना कर सकते हैं।

सम्पत्ति का उचित मूल्य न मिल पाने की सम्भावना के दृष्टिगत इस महीने आपको जमीन- जायजाद बेचने से बचने की राय दी जाती हैं। अतः जल्दबाजी ना करे और उचित समय का इन्तजार करे।

कामकाजी पेशेवरों को विदेश जाने का मौका मिल सकता हैं।

व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को दूर – दराज के इलाको के साथ व्यापार करने के अवसर प्राप्त होंगे और बहुत सम्भव है कि वह अपने उत्पाद का निर्यात कर पाये।

भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण  निर्णयनिर्धारण सम्बन्धित सहायता  मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपकोप्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समयतारीख  स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा  सटीक रखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!