सोल घाटी के विकास के लिए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 20 जून। विकासखंड थराली के अंतर्गत सोल विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोल घाटी के विकास के लिए एवं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक 12सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा इसमें कहा गया है कि सोल क्षेत्र में एक से बढ़कर एक सुंदर पर्यटक स्थल है किंतु इन स्थलों को पर्यटन मनचित्र में स्थान ही मिलने के कारण अपेक्षित पर्यटन विकास नही हो पा रहा है। इसके अलावा सोल की विभिन्न लंबित सड़को के निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगा मे चिकित्स्कों व प्रयाप्त चिकित्सकीय स्टॉफ की नियुक्ति किए जाने रतगाँव मे एएनएम सेंटर की स्थापना किए जाने आदि की मांग करते हुए मांगें पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस शिष्ट मंडल का नेतृत्व सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, सचिव देवेंद्र रावत आदि कर रहे थें। जबकि शिष्ट मंडल में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।