सूचना विभाग उत्तरकाशी की मीना देवी हुयी सेवानिवृत
उत्तरकाशी, 1 दिसंबर। जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी में टेक्नीकल सहायक के पद पर कार्यरत रही श्रीमती मीना देवी 33 वर्ष 19 दिन की शासकीय सेवा के उपरांत आज 30 नवंबर को अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो गई हैं।
अपने संपूर्ण सेवाकाल में श्रीमती मीना देवी ने पूरी प्रतिबद्धता व ईमानदारी से शासकीय कार्यों का संपादन किया। विभाग के कार्मिकों द्वारा जिला सूचना कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती मीना देवी को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी कार्मिकों ने श्रीमती मीना देवी की सराहनीय सेवाओं एवं व्यवहार के प्रति हार्दिक कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करते हुए उनके सुखद, स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की है।