बड़कोट में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 16 नवंबर को
उत्तरकाशी, 14 नवंबर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में आगामी 16 नवंबर (शनिवार) को बड़कोट में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी प्रतिभाग करेंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में 16 नवंबर 2024 को जोत सिंह रावंटा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) बडकोट में पूर्वाह्न 10.00 बजे से वृहद न्यू मॅाड्यूल बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस शिविर में आम जनता को विधिक जानकारी देने के साथ ही विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अधिकाधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।