Front Page

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत निजमुला में लगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर

गोपेश्वर, 23 सितम्बर (उ हि)।” सरकार जानता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा तहसील दशोली के ग्राम ब्यारा निजमुला में आज गुरूवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 828 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई।

इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दो मानिसिक रोगियों की जॉच, 12 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) कार्ड बनाये गये।
स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव क्षे़त्र गौणा, निजमुला, टॉली,मनुरा, ब्यारा आदि क्षेत्रों से पहुॅचे 828 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में 61 हड्डी रोगी, 21 ईएनटी, 33 आंख, 72 बाल रोग, 63 महिला रोग, 52 दंत रोग, 22रक्त जांच, 36 जनरल सर्जरी, 02 एचआईवी आईसीटीसी, 51 सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने 14 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए उच्च सेंटर रेफर किया। इन सभी महिलाओं को उच्च चिकित्सा सेंटर में निःशुल्क अल्ट्रासांउड कर उपचार की सुविधा दी जाएगी। आयुष विंग के द्वारा 90, होमोपैथी के द्वारा 160 लोगो को दवा वितरण की गई। 55 फिजिशियन, 26 नियमित टीकारण एवं 02 एचआईवी आईसीटीसी जॉच की गयी। इस दौरान 51 लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगाई गई जबकि 26 लोगो की कोविड जॉच करवाई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत 28 आवेदनों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में ब्लॉक प्रमुख बीनीता देवी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाटी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ/वरिष्ठ सर्जन डा.राजीव शर्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ उमा शर्मा एवं वरिष्ठ फिजीशियन डा. अमित जैन, नेत्र रोग डॉ.एम0एस0खाती , ईएनटी सर्जन डा. शिखा भट्ट, दंत चिकित्सक डा0 अनुराग सक्सेना, होम्योपैथिक अधिकारी डा.केके उनियाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.वैभव नौडियाल, उदय रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!