स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन एनसीसी कैडेट्स ने भी अभियान में भाग लिया
–पोखरी से राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट —
स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारियों 1Ukबटालियन गोपेश्वर केज्ञएनसीसी के कैडेटों और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारानगर तहसील मुख्यालय पोखरी के विभिन्न क्षेत्रो में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई
आज स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन मिनी स्टेडियम विनायक धार में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, अधिशासी अधिकारी रोशनपुर एनसीसी के कैडेट, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और कर्मचारी एकत्रित हुये तथा सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।
इसके बाद नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो में स्वच्छता को लेकर जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
यह जनजागरुकता रेली नगर क्षेत्र के पोखरी गोल बाजार, विनायक धार, गुनियाल, देवस्थान, सहित विभिन्न स्थानों पर गुजरी और यहां साफ सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित किया गया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे इस जनजागरुकता अभियान का पालन कर साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दें । कूड़ा खुले में न फेंके, जैबिक और अजैविक कूड़े को अलग कर नगर पंचायत की गाड़ी को दे, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।
इसके बाद ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने स्वच्छता अभियान में शामिल सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी के सहयोग पर आभार जताया ।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवन जीने के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है। हमें साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आप अपने घर गांव और शहर को स्वच्छ और साफ रखना होगा ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर,सभासद सभासद सतेन्द्र कंडारी, हनुमंत कण्डारी समुद्रा देवी प्रमुख प्रीती भण्डारी
नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल आर्य , राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं उपनिरीक्षक मनोज बर्त्वाल,, विजय कुमार शांति प्रसाद आर के मोहन सिंह रावत डिमरी ,मोहन विष्ट लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली सहायक अभियंता के के सिंह , अतुल शांडिल्य ,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा , विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी , खाद्य निरीक्षक जागृति बिष्ट थाना अध्यक्ष राजेश सिंह फास्ट ऑफिसरअनुपसिंह रावत, ले कर्नल राजेश रावत,मदन सिंह नेगी, प्रद्युमन सिंह, सुशील चंद्र, विजय प्रसाद चमोला , आशीष चमोला , आशीष कुमार , आशुतोष सेमवाल , शकुन्तला देवी ,सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट ,सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व्यापारी और पर्यावरण मित्र मौजूद थे।