क्षेत्रीय समाचार

ताजबर राणा की अध्यक्षता में नयी कार्यकारिणी के गठन के साथ ही प्राथमिक शिक्षकों का सम्मेलन संपन्न

पोखरी, 20 नवंबर (राणा)। ताजबर राणा की अध्यक्षता में नयी कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पोखरी विकासखंड के प्राथमिक शिक्षकों का शैक्षिक यूनियन संगोष्ठी एवं निर्वाचन कार्यक्रम विकास खण्ड कार्यालय में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम का प्रारम्भ उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के सदस्य दिगंबर सिंह नेगी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोखरी वीरेंद्र सिंह नेगी द्बारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई ।

इसके पश्चात विकासखंड पोखरी उत्तरांचल स्टेट प्राथमिक शिक्षक संगठन सदस्य समिति के अध्यक्ष ताजमहल राणा, राकेश भट्ट एवं विजय सेमेल्टी द्वारा विकासखंड पोखरी में सेवानिवृत हुए अध्यापकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जबकि इसके अगले सत्र में विकासखंड पोखरी की सभी प्राथमिक विद्यालयों से उपस्थित प्रधानाध्यापको एवं अध्यापकों के बीच शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा परिचर्चा प्रारंभ हुआ।

शैक्षिक उन्नयन पर रमेश नेगी सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताममुंडी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा प्रारंभिक शिक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अध्यापकों के मध्य विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं उसके बावजूद भी अध्यापक पूरी निष्ठा के साथ विद्यालयों में काम कर रहे हैं ।

विनोद अग्निहोत्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय अली नवीन ने शैक्षिक उन्नयन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार जरूरी है और वर्तमान परिषद को देखा जाए तो तकनीकी का भी भरपूर प्रयोग किया जा सकता है और शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अध्यापकों को भी निरंतर सीखना जरूरी है।

मंच का संचालन करते हुए राकेश भट्ट ने विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम की द्वितीय चरण में विकासखंड स्तर पर उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन शाखा इकाई पोखरी का निर्वाचन प्रारंभ किया गया।

निर्वाचन के लिए उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जनपद इकाई से चुनाव अधिकारी प्रेम सिंह पासवान एवं चुनाव पर्यवेक्षक मुकेश नेगी , रणवीर नेगी , युद्धवीर बिष्ट ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की।

निर्वाचन के लिए विभिन्न पदों पर 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पद पर दो मंत्री पद पर दो और कोषाध्यक्ष के पद पर दो नामांकन प्राप्त हुए, जबकि अन्य पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

अध्यक्ष पद के लिए ताजवर सिंह राणा एवं महिपाल चौहान ने नामांकन किया जिसमें श्री ताजवर  सिंह राणा को 101 मत और श्री महिपाल चौहान को 50 मत पड़े और ताजवर सिंह राणा  51 मतों से विजयी घोषित हुए , मंत्री पद पर विजय सीमल्टी एवं गिरीश सती द्वारा नामांकन किया गया था इस पद के लिए श्री विजय सीमेंट को 99 मत जबकि गिरीश सती को 50 मत पड़े ।

विजय सीमल्टी मंत्री पद पर 49 मतों से विजयी घोषित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर सिंह नेगी एवं श्री शंकर सिंह द्वारा नामांकन किया गया था इस पद के लिए श्री रघुवीर सिंह नेगी को 100 मत जबकि शंकर बर्तवाल को 50 मत पड़े जिसमें रघुवीर सिंह नेगी 50 मतों से विजई घोषित हुए।

अंत में सभी 21 पदों पर विजयी घोषित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और जिला कार्य समिति के महामंत्री मुकेश नेगी द्वारा सभा समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!