गौचर मेले में आयोजित फुटबॉल मैच में देहरादून और वॉलीबॉल में देवलकोट चैंपियन रहे
गौचर, 20 नवंबर (राणा)। गौचर मेले में आयोजित फुटबॉल में राजपुर देहरादून वालीबाल में देवलकोट विजेता रहे। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मेला प्रशासन द्वारा ट्राफी व नगद पुरस्कार दिया गया।
मेले के दौरान आयोजित फुटबॉल मैच में राजपुर देहरादून विजेता रहा। मेला प्रशासन द्वारा विजेता टीम को 51 हजार की नगद धनराशि व ट्राफी दी गई। इसी प्रकार उपविजेता टीम खिर्सू को 41 हजार नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वालीबाल में देवलकोट विजेता तथा गौचर उपविजेता रहा। विजेता टीम को 41 हजार रुपए नकद व ट्राफी, उपविजेता टीम को 31 हजार नगद व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
राइफल शूटिंग टेक्निकल महिला ग्रुप में कु शाक्षी ने प्रथम तथा कु प्रिया ने द्वितीय तथा प्राप्त किया। महिला नान टेक्निकल में कु अंजली व श्रीमती पानू चौहान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुष टेक्निकल ग्रुप में अत्रैय भंडारी ने प्रथम, सचिन नौटियाल ने द्वितीय तथा कुलदीप सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी प्रतियोगिता के पुरुष नान टेक्निकल में विजय सिंह,शौरभ सिंह,व रमन शैली ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। मेला प्रशासन द्वारा विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।