लापता युवक का पता नहीं चल पाया, SDRF पिंडर नदी में चला रही खोज अभियान
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-–
थराली, 8 मई। नगर क्षेत्र थराली से रहस्यमयी तरीके से लापता युवक का 11 दिनों से लापता युवक का कोई सुराग नही लग पाया है। जबकि थराली थाना पुलिस, लापता युवक के परिजनों के साथ ही पिछले एक सप्ताह से एसडीआरएफ पिंडर नदी सहित सभी संभावित स्थानों पर युवक की खोजबीन में जुटी हुई हैं।
दरअसल 27 अप्रैल की रात से विकासखंड देवाल के ल्वाणी, ताजपुर गांव का 27 वर्षीय युवक सूरज सिंह बिष्ट पुत्र उमराव सिंह थराली के मुख्य बाजार से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। लापता के पिता उमराव सिंह ने 28 अप्रैल की देर रात गुमसुदगी की रिपोर्ट थराली थाने में दर्ज कराई थी।तब से थाना पुलिस के साथ ही ल्वाणी,ताजपुर के ग्रामीण लापता की खोज में जुटे हुए हैं।इस बीच आशंका के चलते थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को भी बुलाया।
थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसडीआरएफ पिंडर नदी में संघनता के साथ उनकी खोज में जुटी हुई हैं। इसके अलावा देवाल चौकी प्रभारी दिनेश पवांर जो कि इस मामले में जांच अधिकारी भी हर कोड़ से मामले की जांच में जुटे हुए हैं। किंतु अभी तक युवक का कुछ भी सुराग नही लग पाया है। तलाशी अब भी जारी है।