लड़की फंसा कर लाये थे, पकड़े गये ; बाद में लड़की भी खिसक गयी
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
अभी उत्तरकाशी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जनपद चमोली के गौचर में भी लव जेहाद का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने एक विशेष समुदाय के युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को विषेश समुदाय के दो युवक जनपद रुद्रप्रयाग की एक लड़की के साथ गौचर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से आए थे जबकि लड़की बस में बैठ कर आई थी। दोनों युवक पुलिस चौकी गौचर के समीप एक होटल में एक घंटे के लिए कमरा बुक कराना चाहते थे। लेकिन होटल मालिक ने मना कर दिया। इससे पहले कि वे दूसरे होटल में जाते कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लग गई उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा युवक फरार होने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा कि लड़की को भी मामले की भनक लगते ही वह भी अपना सामान छोड़कर उल्टे पांव लौट गई है। बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के मुख्यमंत्री के थराली दौरे से लौटने के बाद पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि फरार युवक रुद्रप्रयाग में जे सी बी मशीन चलाने का काम करता है।इस घटना को लेकर क्षेत्र वासियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। दोनों युवक मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।