Front Page

निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन की एक और सुरंग हुयी आरपार

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –

गौचर, 25 दिसंबर । ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन निर्माण में डी बी एल कंपनी को भी गौचर से सिवाई तक की सहायक टनल को आर-पार करने में कामयाबी हासिल कर ली है।

गौचर के समीप रानौ से सिवाई तक 6.3 कीलो मीटर रेललाइन की सहायक टनल पर पिछले तीन साल नौ माह से रात दिन निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस सहायक टनल पर दोनों ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा था। बुधवार को डी बी एल कंननी ने 3 बजकर 37 मिनट पर अंतिम ब्लास्ट कर इस सहायक टनल को आर पार करने में कामयाबी हासिल कर दी है। डी बी एल के अधिकारियों कर्मचारियों ने आपस में मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव के अनुसार इस महत्वपूर्ण एस्केप सुरंग का पूरा होना परियोजना के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर साबित हुआ है। जो इसमें शामिल हितधारकों के संयुक्त प्रयासों और तकनीकी विशेषज्ञता को दर्शाता है।

इस परियोजना का क्रियान्वयन मेसर्स एचसीसी-डीबीएल संयुक्त उद्यम ठेकेदार द्वारा तुमास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अल्टीनोक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और रेल विकास निगम लिमिटेड आरवीएनएल नियोक्ता ग्राहक के संयुक्त उद्यम की देखरेख में किया गया था।

इस अवसर पर हेमेन्द्र कुमार परियोजना निदेशक,सूरज प्रकाश सैनी प्रबंधक,लोकेश सिंह उप प्रबंधक,कुणाल कुमार सीनियर साइट इंजीनियर,मनोज कुमार पुरोहित आर ई टनल,एर्टन सीनियर आरई-भूविज्ञान, सेरकन वुरल फोरमैन सुरंग निर्माण, अभिनव रतूड़ी विशेषज्ञ पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा योगेश्वर सिंह परियोजना प्रबंधक, पुनित मल्ही सुरंग निर्माण प्रबंधन आशीष गौड़, राजेश रे वरिष्ठ प्रबंधक, ओमप्रकाश यादव, सुनील सिंह चौहान, अतुल सिंह,
गुरमुख सिंह, आशुतोष, बीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!