नागनाथ रेंज में अयोजीत वन गोष्ठी में वनागनि सुरक्षा पर हुयी चर्चा
पोखरी, 25 दिसंबर (राणा) । वनागनि सुरक्षा को लेकर अलकनंदा भूमि सरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के सौजन्य से ग्राम पंचायत पाब में वन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत पाब में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज द्बारा वन पंचायत सरपंच यशवंत सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में वन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे वनागनि सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी तथा वनो को आग से वचाने और पर्यावरण सरक्षण का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण सरक्षण के लिए हमें वनो को आग से वचाना होगा तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उनके सरक्षण का संकल्प लेना होगा क्योंकि स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवन जीने के लिए वनो का बडी संख्या में हरा-भरा होना जरुरी है ।विना वनो के मानव जीवन के अस्तित्व की कल्पना करना बेकार है ।
वही अलकनंदा भूमि सरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेज के वन दरोगा अमित भण्डारी ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग ज़रुरी है । हम सबको मिलकर वनों को आग से बचाना होगा तथा प्रर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना होगा ।साथ ही वनों को आग से बचाने के लिए सावधानियां बरतें माचिस की जलती हुई तीली और बीडी सिगरेट जगलो की तरफ खुले मे न फेंकें , खेतो के आड़े जलाते समय सावधानी बरतें अगर कोई शरारती तत्व वनों मे आग लगाने की शरारत करता है तो उसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें ।
गोष्ठी में वन पंचायत सरपंच यशवंत भण्डारी, वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, वन दरोगा अमित भण्डारी , वन आरक्षी उमेद सिंह ,वन आरक्षी प्रकाश रावत ,वन दरोगा दर्शन भण्डारी, वन आरक्षी अमित मैठाणी, हरीश चौहान, बीरेंद्र सिंह भण्डारी ,कुवर सिंह भण्डारी , धर्मानन्द सेमवाल, कमल सिंह असवाल, कर्ण सिंह भण्डारी , रोहित सिंह ,भगत सिंह ,वर्षा सिंह, दमयंती देवी, वीना देवी ,नीलम देवी, जशदेई देवी ,बवली देवी ,पंकज भण्डारी, विनोद कुमार, दिनेश सिंह , धीरेन्द्र असवाल, भुपेंद्र कुमार, आर्यन भण्डारी, रविन्द्र सिंह ,मनीश आरती देवी सहित तमाम वन कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे ।