ब्लॉग

पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट में 500वां योगाहार दिवस पर धूम-धाम से मनाया गया ऑनलाइन उत्सव

उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो
हरिद्वार, 15 सितम्बर। पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट में 500वां योगाहार दिवस ऑनलाइन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव की थीम जैविक खेती एवं समग्र पोषण को समर्पित थी। उत्सव को गूगल मीट और फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें देश के 17 राज्यों से 100 से अधिक लोग परिवार एवं संबंधियों सहित सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में योगाचार्य श्री रघुवीर सिंह राजपूत ने योगाभ्यास कराया तथा कृषि उद्यमी श्री शरद वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वे दोनों ही नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश से हैं। मुख्य अतिथि ने कहा, ‘मैं योगाहार से बहुत ही प्रभावित हूँ। अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी खेती, अच्छा उत्पादन और उसके मूल्यवर्द्धन के लिए योगाहार में मिलने वाला जीवंत मार्गदर्शन अद्दभुत है।’
स्वैच्छिक जनभागीदारी आधारित ‘दैनिक योगाहार’ कार्यक्रम के आज 500 दिन पूर्ण पर ‘योगाहार उत्सव’ मनाया गया। योग और आहार के विविध विषयों पर केंद्रित इस कार्यक्रम को योगाहार नाम दिया गया है। ज्ञात हो कि देशभर में ‘सितम्बर का महीना – पोषण माह’ के रूप में मनाया जा रहा है। योगाहार दिवस की थीम भी समग्र-समावेशी होकर- ‘मृदा, जल एवं समस्त प्राणियों के जैविक पोषण को समर्पित रही। पतंजलि के विभिन्न संस्थानों के तत्वाधान में चलने वाले इस स्वैच्छिक कार्यक्रम में देशभर के 17 राज्यों के किसान, वैज्ञानिक, शिक्षक, विद्यार्थी और योगीजन भागीदारी निभाते हैं।
श्री रामकृष्ण रघुवंशी ने योगाहार को देश का एक सयुंत्तफ़ परिवार की संज्ञा दी। श्री रमेश चंद मेहरा एवं श्रीमती रंजना किन्हीकर ने विगत 500 दिनों में देश दुनिया से योगाहार कार्यक्रम में ऑनलाइन पधारे मुख्य अतिथियों और योगाचार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ- विनोद कुमार भट्ट ने योगाहार के 20 सफल और प्रेरक किसानों पर बनी सफलता की कहानी के बारे में बताया। श्री कुलदीप उनियाल ने किसान, उपभोगता एवं जैविक गाँवो पर तैयार दस्तावेजों के बारे में प्रस्तुति दी। पोरी की टीम से सुश्री अपूर्वा, सुश्री नीमा, श्री अक्षय, श्री अभिराज ने विगत 500 दिनों में पोरी (पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इं

स्टिट्यूट, हरिद्वार) कैम्पस की गतिविधियों और किसानों के संदेश की विडियो प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि श्री शरद वर्मा नर्मदापुरम एक प्रगतिशील किसान हैं। उन्होंने जैविक खेती और योगाहार से जुड़ने के लाभ सदन में साझा किए।
श्री पवन कुमार  ने आज के कार्यक्रम की थीम साझा की। उन्होंने कहा कि 525वां योगाहार उत्सव 9 अक्टूबर 2022 (रविवार) को इटारसी, जनपद नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश में आयोजित जा रहा है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन लिंक https://meet.google.com/znc-arfp-uzp  के साथ ही फेसबुक लाइव एवं यू-ट्यूब पर भी प्रसारित होगा।
श्री विवेक बेनीपुरी जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मुनिलाल यादव जी ने किया। अंत में दिनेश चंद्र सेमवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!