Front Pageक्षेत्रीय समाचार

स्वच्छता पखवाड़े के तहत पोखरी में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

स्वच्छता सप्ताह के तहत आज नगर पंचायत पोखरी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में कर्णभूमि कलामंच  कर्णप्रयाग के कलाकारों द्वारा बस स्टेड पोखरी और विनायक धार में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को  साफ सफाई और स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया ।

आज स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज  नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर की अगुवाई में स्वच्छता अभियान के तहत  आयोजित कार्यक्रम में कर्णभूमि कलामंच  कर्णप्रयाग के कलाकारों ने बस स्टेड पोखरी और विनायक धार में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों से  कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें जैविक और अजैविक कूड़े को स्रोत पर ही अलग कर नगर पंचायत की गाड़ी को दें,  कूड़ा कचरा खुले में ना फेंके तथा स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें, कलाकारों के  सुन्दर  नुकड नाटक और  गढ़वाली गाना मेरा गौ का भै  बन्धो अपणा बंटा घंटा साफ राखियां   ने लोगों को खूख आकर्षित किया ।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि सारी बीमारियो की जड़ गंदगी है इस लिये स्वास्थ्य और  तंदुरुस्तजीवन जीने के लिए  साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । उन्होंने लोगों का आहवान किया कि और  अपने घर ,गांव , शहर को साफ रखें  और स्वच्छ सुंदर नगर पंचायत पोखरी  बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।इस अवसर पर कलामच के  गायक हरिराम, हास्य कलाकार सुरेन्द्र कमांडर, पवन गढ़वाली, समीर, भूपाली, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, विजय प्रसाद चमोला, आशीष चमोला, आशीष कुमार, शकुन्तला देवी, आशुतोष सेमवाल  सेमवाल सहित तमाम नगर पंचायत कर्मचारी और पर्यावरण मित्र मौजूद थे साथ ही बाजार, विनायक धार, टावर मुहल्ले सहित तमाम वार्डो में साफ सफाई अभियान चलाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!