क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

रौता गांव में पांडव नृत्य की धूम : नृत्य देखने के लिए उमड़ रहा है भक्तों का हुजूम 

पोखरी, 9 दिसंबर (राणा)।विकास खंड के तहत रौता गांव में गांव और क्षेत्र की खुशहाली, सम्पन्नता ,रिद्बि सिद्बि के लिए पांडव नृत्य लीला कमेटी  द्बारा  पांडव नृत्य लीला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बेटियां मायके आ रही हैं। रिश्तेदार नौकरी पेशा लोग और अप्रवासी लीला देखने के लिए गांव में पहुंच रखे हैं।

रौता गांव में आजकल बड़ी चहल पहल और रौनक देखने को मिल रही है ।रासो और ढोल दमाओ की थाप पर भक्त पांडव नृत्य लीला का आनंद ले रहे हैं । बड़ी संख्या में बेटियां, रिश्तेदार नौकरी पेशा लोग ,अप्रवासी तथा आस पास के गांवों के लोग पांडव नृत्य को देखने के लिए पहुंच रहे हैं तथा पांडव देवताओं के दर्शन कर उन्हें भेंट चढ़ाकर मनौतियां माग कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं ।

पांडव नृत्य लीला कमेटी  के अध्यक्ष और प्रधान बीरेंद्र राणा ने बताया कि कल 10 दिसम्बर को पांडव नृत्य लीला में गैंडा कौथीग का मंचन किया जायेगा ।12 दिसम्बर को पांडव देवता गंगा स्नान करेंगे तथा 15 दिसम्बर को चक्रब्यू का मंचन किया जायेगा ।

पांडव नृत्य  का समापन 18 दिसम्बर को पूर्णाहूति के साथ होगा । बीरेंद्र सिंह राणा ने सभी क्षेत्रवासियो और भक्तों का आहवान किया कि बड़ी से बड़ी संख्या में पांडव नृत्य लीला को देखने के लिए पहुंचे तथा पांडव देवताओं के दर्शन कर पुण्य अर्जित करें ।

पांडव नृत्य में युधिष्ठिर-सुधीर, भीम -सुरेन्द्र सिंह, अर्जुन- राजबर सिंह, नकुल- महावीर, सहदेव- कुंवर सिंह, द्रोपदी- कैलाश सिंह , कृष्ण- जयपाल सिंह, हनुमान- महिपाल सिंह पशवाओ पर अवतरित हो रहे हैं ।

इस अवसर पर पांडव नृत्य लीला कमेठी के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ,सते सिंह पंवार , राकेश सिंह , दिनेश सिंह ,प्रदीप सिंह ,कुंवर सिंह ,दीपक सिंह सहित तमाम ग्रामीण और लीला कमेठी के सदस्य मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!