जब पुलिस काम नहीं आयी तो ग्रामीणों ने स्वयं वाहन चोर को पकड़ कर थाने पहुँचाया
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
इस विकासखंड के अंतर्गत रतगांव के ग्रामीणों ने पिछले लंबे समय से वाहनों से की जा रही छेड़छाड़, घरों एवं दुकानों में की जा रही चोरी के आरोपों में देर रात एक संदिग्ध को पकड़ कर आज यहां राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से रतगांव में खड़े छोटे,बड़े वाहनों पर छेड़खानी कर उन्हें नुकसान पहुंचाने, गांव के घरों एवं दुकानों में चोरी करने के मामले में पूरे गांव के लोग परेशान चल रहे थे। इससे अजीज आ कर गांव के ग्रामीणों ने रात में चौकीदारी करना शुरू कर दिया। शुक्रवार की देर रात करीब 2.30 बजे विनोद सिंह पुत्र राम सिंह फर्स्वाण के वाहन संख्या यूके 11 टीए 1578 बुलोरों पर छेड़खानी करते हुए ग्रामीणों ने गांव के ही बृजेन्द्र सिंह (अंकू) को रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि दो-तीन लड़के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।
आज ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, उपप्रधान दयाल सिंह क्षेपंस दिलीप सिंह, सरपंच हरीराम, मनोज सिंह, बृजमोहन आर्या सहित गांव के तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण पकड़े गए युवक को लेकर तहसील कार्यालय थराली लाए। जहां पर उन्होंने एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार प्रदीप नेगी को दिया। जिस पर तहसीलदार ने पटवारी सोल डुग्री को मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रधान ने बताया कि रात को गाड़ी को लेजाने वाले युवक को पकड़ने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा राजस्व पुलिस एवं रेगुलर पुलिस को दी। किंतु दोनों के द्वारा गांव में आने से आनाकानी करने के बाद मजबूरन पकड़े गए युवक को थराली लाना पड़ा। उन्होने मामले की जांच नही किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।