स्थान्तरण पर पोगठा कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता जगदीश को दी गयी भावभीनी विदाई
पोखरी, 28 दिसंबर (राणा )। इस विकास खण्ड के तहत राजकीय इंटर कालेज पोगठा में 12 वर्षों तक हिंदी प्रवक्ता पद पर कार्यरत रहने के बाद डा0 जगदीश शाह का राजकीय इंटर कालेज म्यूली टिहरी स्थानांतरण होने पर कालेज के अध्यापकों छात्र छात्राओं और अभिभावकों द्बारा विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ भावभीनी विदाई दी गयी ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । पीटीए अध्यक्ष मनोज कुमार और क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी ने कहा कि डा0 जगदीश शाह ने 12 वर्षों तक राजकीय इंटर कालेज पोगठा में हिंदी प्रवक्ता पद पर रहते हुए बेहतरीन शैक्षणिक सेवा प्रदान की है । अनुशासन प्रिय जगदीश शाह ने तीन वर्षों तक प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व निभाते हुए कालेज में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । जिस कारण कालेज का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट वोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।साथ ही इनके द्बारा जहां कालेज में अनुशासन को विशेष महत्व दिया गया वहीं गरीब अनाथ बच्चों की पढ़ाई जाती रखने के लिए हर संभव आर्थिक मदद भी की गयी ।पढ़ाई में कमजोर छात्र छात्राओं लिए स्पेशल क्लासे चलायी गयी ।
प्रधानाचार्य शंकर डबराल ने कहा कि स्थानान्तरण सेवा का एक पार्ट है । डा0 जगदीश शाह का अनुशासन, सौम्य स्वाभाव कार्य कुशलता हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे ।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह नेगी विनोद थापायल संदीप नेगी मस्तान कोठियाल पुष्प गोसाई रोहित सिंह सोनम राना मुकेश भट्ट हिमांशु भट्ट विनोद सैलानी प्रदीप बर्थवाल कालपेश्वरी शाह संग्रामी देवी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी सहित तमाम अध्यापक अधयापिकाये छात्र छात्राये और अभिभावक मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र नौटियाल और संदीप नेगी ने संयुक्त रूप से किया ।