निकाय चुनाव के दृष्टिगत स्टेट बैंक की शाखाएं 28 एवं 29 दिसंबर को खुली रहेंगी
उत्तरकाशी, 28 दिसंबर । जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नगर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद की भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को 28 एवं 29 दिसंबर को खुला रखने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार नागर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कराये जाने एवं प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके दृष्टिगत दिनांक 28 एवं दिनांक 29 दिसंबर 2024 को बैंकों का अवकाश के दिनों में जनपद की भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को जनसामान्य की आवश्यकतानुसार खुला रखे जाने हेतु लीड बैंक प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।