खेल/मनोरंजन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ 18 वें पोखरी शरदोत्सव का आगाज

पोखरी, 15 दिसंबर (राणा)। बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला और नगर पंचायत के सौजन्य से आयोजित 18 वें  हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी  ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले का आज रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया ।

मेले का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश गोदियाल ने कहा कि मेले जहां हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवंत रखने का कार्य करते हैं वहीं एक दूसरे को आपस में जोड़कर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को बनाये रखने का कार्य करते हैं । मेलों का मतलब ही मिलन होता है । अलकनंदा और मंदाकिनी के मध्य पुष्कर पर्वत पर अवस्थित नागनाथ पोखरी का शैक्षिक और धार्मिक दृष्टि से अपना गौरवमयी इतिहास रहा है । अपनी विशिष्टता और सुन्दरता के कारण अंग्रेजों ने अपने शासन काल में इस क्षेत्र को विशेष महत्व दिया और नागनाथ में अपने रहने के लिए आलीशान बंगले बनाये है । साथ ही इन मेलों के माध्यम से हमारे बच्चों और कलाकारों को अपनी कलाओं हुनर का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच मिलता है ।

पोखरी क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा यहां कि जनता ने लखपत बुटोला जैसे जुझारू नेता को विधानसभा में भेजकर ऐतिहासिक कार्य किया है । जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों तेजी से आगे बढ़ेंगे ।

वहीं मेले के आयोजक बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि नागपुर पोखरी धार्मिक , शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ साथ बड़ी बड़ी हस्तियों की कर्मस्थली भी है । नागनाथ गढ़ी, नागनाथ स्वामी, बामेश्वर , दुख थंभेश्वरी देवी सहित तमाम देवी देवताओं के मंदिर धार्मिक दृष्टि से यहां की पहिचान बनाते हैं तो शैक्षणिक रुप से नागनाथ में 1901 अंग्रेजों द्बारा स्थापित वर्नाकूलर मिडिल स्कूल आज अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के रुप में अपना विशिष्ट स्थान रखता है ।  उतर प्रदेश के जमाने में पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह भण्डारी, स्वर्गीय श्रीधर आजाद, स्वर्गीय नरेंद्र किमोठी , स्वर्गीय डॉक्टर पातीराम ,पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी सहित तमाम जाने माने हस्तियों की जन्मस्थली भी है ।

यह मेला आप सबका है और आप सबके सहयोग से ऐतिहासिक वन कर लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा । मेले के माध्यम से ही हमारी संस्कृति का पुनरुत्थान होता है और हमारा रहन सहन खान पान प्रर्दशित होते हैं ।

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि यह मेला जिस उद्देश्य के लिए प्रारंभ किया गया था। उसे निश्चित ही पूरा करेगा।इससे पहले स्कूली और विधालयी छात्र छात्राओं द्बारा प्रभातफेरी निकाल कर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत में शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई ।

बालिका इंटर कालेज पोखरी की छात्राओं द्बारा मां भगवती सरस्वती सरस्वती वन्दना,और स्वागत गान, स्वागत है स्वागत है की शानदार प्रस्तुति दी गयी तो टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कालेज विनायक धार के छात्र छात्राओं द्बारा वर दे वीणा वादिनी वर दे तथा आदर्श विद्या मंदिर इंटर कालेज गुनियाला के छात्र छात्राओं द्बारा स्वागत गीत मन की वीणा से गुजित स्वागत स्वागतम की शानदार प्रस्तुतिया दी गयी ।

महिला मंगल दल नागधार की महिलाओं ने शिव पार्वती मिलन की शानदार प्रस्तुति पेश की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियो से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित दर्शको का खूब मन मोहा इस अवसर पर बड़ी संख्या विधालयी छात्र छात्राएं और दर्शक मौजूद थे ।

मंच संचालन उपेन्द्र सती,रेखा पटवाल राणा,श्रवन सती, अर्जुन नेगी, राजेन्द्र असवाल ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर मेला सचिव श्रवन सती, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, कांग्रेस के ब्लांक संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, जगदीश नेगी , निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,मयंक नेगी, हनुमंत कण्डारी, प्र्रदेश महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, राजपाल कोठियाल, अंकित चौधरी, कालिका प्रसाद भट्ट,विकेम्द्र नेगी निवर्तमान , ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी खण्ड शिक्षाधिकारी विनोद मटूडा, प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ताजबर राणा, टी पी सती,आदर्श विधा मंदिर इंटर कालेज गुनियाला के प्रधानाचार्य कुंदन नेगी, मनवर रावत, महेन्द्र बुटोला, कांग्रेसी नेता इन्द्रप्रकाश रडवाल और पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला, विनोद सजवाण, अनूप रावत,दुर्गा प्रसाद कुमेडी, अनुराधा राणा , दमयंती असवाल, इन्दू, निशा, सुनीता, प्राची राणा, सहित तमाम अध्यापक अधयापिकाये और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!