राज्य स्थापना दिवस पर पोखरी नगर पंचायत ने आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर
पोखरी, 9 नवंबर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पोखरी द्बारा “स्वास्थ्य जांच शिविर” का आयोजन किया गया जिसमें “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी” के चिकित्सा अधिकारी डाo सलमान और स्वास्थ्य कर्मचारियों द्बारा नगर पंचायत पोखरी के कर्मचारियों एवं सभी पर्यावरण मित्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई ।
इस अवसर पर डा सलमान, फार्मेसिस्ट लखपत नेगी, हर्षवर्धन बर्तवाल,विजय प्रसाद चमोला,अनुराग रावत, आशीष कुमार, शकुन्तला देवी , आशीष चमोला , सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी ,नगर पंचायत कर्मी और प्रर्यावरण मित्र मौजूद थे ।