क्षेत्रीय समाचार

विज्ञान महोत्सव में पोखरी के छात्र का मॉडल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित 

 पोखरी, 11 नवंबर । देहरादून के श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज पथरी बाग  में विगत  8 से 10 नवंबर 2024 तक आयोजित हुये  राज्य  स्तरीय  विज्ञान महोत्सव में  विकास खण्ड के शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पोखरी के कक्षा 10 के  छात्र शिवम रावत  द्बारा  खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर  प्रदर्शित मॉडल का  राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र शिवम रावत के उज्जवल भविष्य की कामना की है । देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय   विज्ञान महोत्सव में  शिवम द्बारा खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता  पर आधारित यह  मॉडल भविष्य में दिव्यांगों विशेषकर आंख के अन्धों के लिए वरदान साबित होगा जो उन्हें भविष्य में जहां चलने में सहायक होगा, वहीं भविष्य में आने वाले खतरों से अलर्ट कर इन खतरों से उनकी रक्षा करेगा।  जिस कारण इस मॉडल की राज्य स्तर पर  खूब सराहना  हुई तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ।
 बाल वैज्ञानिक शिवम् के माडल का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर ब्लॉक समन्वयक संदीप नेगी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह  भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र बुटोला,मार्गदर्शक शिक्षक हर्षवर्धन चमोला, जनपद समन्वयक गंभीर असवाल, बृजमोहन कंडारी,जयदीप नेगी,चरण नेगी , शिवम के पिता   पिता अरविंद रावत,माता बवीता देवी  और विद्यालय के समस्त स्टॉफ  ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!