खेल/मनोरंजन

पोखरी  में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ हुआ शुरू 

पोखरी,11 नवंबर (राणा)। क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य  से मिनी स्टेडियम विनायकधार में सोमवार से  तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ  2024-25  का शुरू हो गया है । मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने दीप प्रज्वलित कर और झडी दिखाकर कर खेल महोत्सव का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर  प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि  छात्र छात्राओं को पढाई के साथ साथ खेल गतिविधियों मे भी प्रतिभाग करना चाहिए ,  क्योंकि खेल गतिविधियों मे भाग लेने से जहा शारीरिक और मानसिक विकास होता है ।वही प्रतिभागियों मे प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के यह सराहनीय पहल है ।इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन से ग्रामीण आंचल  के खिलाड़ियों को अपनी खेल गतिविधियों को प्रर्दशित करने के लिए उचित मच मिलता है ।

खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों मे खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। जरुरत उनको अपने खेल हुनर का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच प्रदान करने की है । क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग ने इस प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें उचित मच प्रदान किया है ।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पत ने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से हमे अपने ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार खिलाड़ियों  मे प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर उन्हें आगे बढ़ाना है । जिससे वे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सके ।

इस तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ मेले आज 11 नवम्बर को अंडर 14 बालक – बालिका वर्ग,12 नवम्बर को अडर 17 बालक-बालिका वर्ग तथा 13  नवम्बर को अण्डर 20 बालक- बालिका बालीबाल, वर्ग की तमाम खेल गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा ।
आज प्रथम दिन आयोजित खेल गतिविधियों में  अंडर 14 बालक वर्ग  60 मीटर दौड मे पोखरी  न्याय पंचायत के सक्षम ने प्रथम, किमोठा न्याय पंचायत के सानिध्य ने दूसरा और थालाबैड न्याय पंचायत के आयुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

अंडर 14 बालिका वर्ग 60 मीटर दौड मे थालाबैड न्याय पंचायत की कुमारी प्रिया ने प्रथम, न्याय पंचायत पोखरी की कुमारी सलोनी ने दूसरा और न्याय पंचायत गिरसा की कुमारी रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । अंडर बालिका वर्ग 600 मीटर दौड मे पोखरी न्याय पंचायत की कुमारी ममता ने प्रथम ,थालाबैड न्याय पंचायत की  कुमारी मानसी ने दूसरा और किमोठा न्याय पंचायत की कुमारी प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । अंडर 14 बालक वर्ग 600 मीटर दौड मे किमोठा न्याय पंचायत  के सानिध्य ने प्रथम , पोखरी न्याय पंचायत के अनुज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

खेल महाकुंभ में  पाच न्याय पंचायतों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं ।इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट,एडीओ पंचायत संजय कुमार शांडिल्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पत, रमेश चौधरी ,मनोज भण्डारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भण्डारी, खेल समन्वयक अनूप रावत, अजन नेगी,विजय सिंह, बवीता भण्डारी, जसपाल सिंह,विक्रम कठैत, विनोद सजवाण,मनवर रावत,प्रमोद असवाल,प्रकाश कण्डारी, चंद्रप्रकाश नौटियाल,नीलम तिवारी,ताजवर राणा ,विजय सेमल्टी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और  अध्यापक,अधयापिकायें मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!