खेल/मनोरंजन

भैकलताल- ब्रह्मताल पर्यटन एवं संस्कृति मेले की तैयारियां जोरों पर

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 21 मई। इस विकासखंड के अंतर्गत रतगांव के बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल तालगैर मैदान में आयोजित 31 वें छः दिवसीय भैकलताल ब्रह्मताल पर्यटन,खेल एवं संस्कृति विकास मेले की तैयारियों को आयोजन कमेटी के द्वारा अंतिम रूप दिया जाने लगा है। मेले को पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक भव्य बनाने के लिए कमेटी के द्वारा बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।

आगामी 25 से 30 मई तक तालगैर में आयोजित होने वाले मेले को भव्य रूप दिए जाने के संबंध में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं मेला संयोजक प्रदीप फर्स्वाण ने बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा हैं। बताया कि इस मेले में पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ के लोगों का प्रतिभाग बढ़ाने के लिए पिछले दो दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में माइक वाहन से प्रचार किया जा रहा हैं।

इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों को सूचनाएं भेजी गई हैं।इस मेले में जहां क्रिकेट, वालीबाल महिला, पुरुष के साथ ही कैरम युगल व एकल, बैडमिंटन, एथलीट, शतरंज एवं रस्साकस्सी आकृष्ण का केन्द्र रहेंगे। वही पूरे क्षेत्र की महिला मंगल दलों,युवक मंगल दलों,स्कूल, कालेजों के साथ ही राज्य की प्रसिद्ध कला मंचों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। बताया कि जिलाधिकारी ने तमाम विभागों, संस्थाओं को मेले के दौरान विकास प्रदर्शनी लगाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बताया कि मेले में राज्य स्तरीय नेताओं के साथ ही क्षेत्र के नेताओं की मौजूदगी भी बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!