Front Page

ग्वालदम के छात्र, छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 21 मई। बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत मध्य पिंडर रेंज थराली के द्वारा लाइफ स्टाइल फाॅर एनवायरमेंट क्रार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वालदम के छात्र, छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

प्राथमिक विद्यालय ग्वालदम के विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मंजू पांगती की अध्यक्षता में आयोजित एनवायरमेंट क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्य पिंडर रेंज के डिप्टी रेंजर माखन लाल ने कहा कि लगातार बिगड़ते पर्यावरण के कारण मानव जाति के साथ ही अन्य जीव-जंतुओं की दिनचर्या में भारी परिवर्तन आता जा रहा हैं।

इसके अलावा पर्यावरण असंतुलन के चलते मौसम चक्र में जो परिवर्तन आ रहा है वह बेहद नुकसानदायक है। इसके लिए पर्यावरण संरक्षण किया जाना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण करने, पेड़ों के अनावश्यक कटान को रोकने, जंगलों को दवानल से बचाने की अपील की।इस अवसर पर वन विभाग के वन दरोगा रघुवीर लाल,वन आरक्षी कैलाश भट्ट, गंगा राम आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर छात्र, छात्राओं के साथ ही मौजूद अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। इस अवसर पर विद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्रों में सभी ने सफाई अभियान के तहत छह, तहां फैले कूड़े को एकत्रित कर उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!