टीएमयू में टीचर्स डे पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भावपूर्ण स्मरण
मुरादाबाद, 6 सितम्बर।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों- बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, डीएलएड, मेडिकल कॉलेज, एफओईसीएस, कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथेरेपी में स्टुडेंट्स ने भारतीय संस्कृति के संवाहक, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, प्रख्यात शिक्षाविद और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का उनकी जयंती पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए टीचर्स डे पर अपने गुरुओं के चरणस्पर्श करके आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर स्टुडेंट्स ने टीचर्स को न केवल उपहार दिए, बल्कि कल्चरल प्रोग्राम्स भी प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने केक काटकर अपने छात्र-छात्राओं का मुँह मीठा कराया। अलग-अलग कॉलेजों में आयोजित इन कार्यक्रमों में प्रो. एमपी सिंह, प्रो. आरके द्विवेदी, डॉ. शिवानी एम. कौल के अलावा डॉ. विनोद जैन, डॉ. अशोक लखेरा, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. रत्नेश जैन, प्रो. आशेंद्र कुमार सक्सेना, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. नीरज गोगिया, डॉ. शम्भू भारद्वाज, श्री प्रकाश झा, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. शीतल मल्हान, डॉ. फरहान खान, डॉ. शाज़िया मट्टू, डॉ. हिमानी, डॉ. समर्पिता, प्रो. बलराज सिंह, डॉ. आशुतोष अवस्थी, डॉ. शाकुली सक्सेना, डॉ. उपासना, डॉ. कुलदीप मिश्रा आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।