राजनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा बोले राहुल गांधी की उत्तराखंड में अग्निविर योजना के विरोध में10 दिन की  पदयात्रा की घोषणा से भाजपा में हड़कंप

               The Passing Out Parade of the first batch of Agni veers is slated to take place at INS Chilka on March 28, 2023

देहरादून, 15  जुलाई। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का कहना है कि जैसे ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अग्निविर योजना के विरोध में अपनी 10 दिन की  पदयात्रा की घोषणा की है वैसे ही भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। ऐसा लगता है कांग्रेस का तीर  सही निशाने पर लगा है ।

महारा ने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है की आज एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद उत्तराखंड भाजपा को अचानक अग्निवीर योजना याद आई और उसे अपने नेताओं से अग्निवीर के बचाव में प्रेस वार्ता तक करवानी  पड़ी। महारा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले सवा साल से अग्निवीर योजना ने फौज में भर्ती होने का और मातृ  भूमि की सेवा करने का जिस तरह से उत्तराखंड जैसे कई राज्यों के युवाओं का सपना चकनाचूर कर उन्हें अंधकार में धकेलने का काम किया है और कभी भी पलट कर युवाओं के मन की बात नहीं टटोली आज अचानक हमारे नेता राहुल गांधी के उत्तराखंड आगमन की खबर सुनकर और अग्निवीर योजना को उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा प्रमुख मुद्दा बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबरा गई है ।

महारा ने कहा की कांग्रेस पहले दिन से इस योजना का विरोध कर रही है और ये मानती है की  अग्निवीर योजना निश्चित रूप से युवाओं के साथ ही नहीं देश के साथ भी धोखा है । एक युवा राष्ट्रभक्ति में देश को अपना सर्वस्व न्योछावर करने का जज्बा लिए जी तोड़ मेहनत कर सेना में जाने का सपना संजोता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसका यह सपना भी चकनाचूर कर दिया । मात्र 4 साल में किस तरह से एक युवा को रणबांकुरा बनाया जा सकता है और उसके दिल में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा किया जा सकता है।

महारा ने शौर्य डोभाल के प्रेस वार्ता में बैठने पर भी सवाल उठाया। महारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता बनने पर कर्नल कोठियाल भले ही सुप्त अवस्था में चले गए थे परंतु फिर भी वह फौज में अफसर के पद पर रह चुके हैं परंतु शौर्य डोभाल का सेना का क्या अनुभव है?? प्रदेश का युवा क्यों उनकी बातों को गंभीरता से लेने को मजबूर हो? महारा ने कहा की आखिर शौर्य डोभाल किस हैसियत से प्रेस वार्ता को संबोधित कर अग्निवीर योजना  का बचाव कर रहे हैं?

महारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरों को तो परिवारवाद पर बहुत उपदेश दिया करती है परंतु आज जिस तरह से अग्निवीर योजना के प्रणेता अपने पिताजी अजीत डोभाल के बचाव में शौर्य डोभाल को भाजपा ने मैदान में उतारा है वह हास्यास्पद है। बिना अधिकृत पद के और बिना सेना के अनुभव के शौर्य डोभाल अग्निवीर योजना का बचाव करने के लिए मैदान में उतरे हैं जो अपने आप में एक मजाक है।

महारा ने कहा कि भाजपा घबराहट में अपने सोचने समझने की शक्ति खो चुकी है। सितंबर महीने में राहुल गांधी जी की प्रस्तावित यात्रा पूरे कुमाऊं गढ़वाल जौनसार बावर में निकाली जाएगी । यह यात्रा 50 से 60 दिनों की होगी जिसमें 10 दिन के लिए राहुल गांधी जी ने प्रतिभाग करने की संस्तुति दी है। महारा ने प्रियंका गांधी के भी यात्रा में सम्मिलित होने की संभावनाएं जताई है ।

महारा ने कहा के भाजपा आज अग्निवीर को लेकर बैकफुट पर है क्योंकि 54 युवाओं ने अग्निवीर की ट्रेनिंग को छोड़ कर घर वापसी कर ली है ।
महारा ने कहा की यह विडंबना ही है केंद्र सरकार अपनी नीतियों  या योजना पर जनता का विश्वास जीत पाने में अक्षम साबित हुई है। कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है ,नागा रेजीमेंट गोरखा रेजीमेंट ने कई कीर्तिमान यहां स्थापित किए हैं ऐसे में कहीं ना कहीं आज इन सब के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है। महारा ने कर्नल कोठियाल के उस बयान पर भी आपत्ति जताई है जिसमें कोठियाल ने अग्निवीर योजना में संशोधनों की बात कही है। महारा ने कहा कि अग्निवीर योजना देश की रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी हुई योजना है, यह कोई जीएसटी की तरह आम नीति नहीं जिस में आए दिन आप संशोधन या बदलाव कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!