पुण्य तिथि पर गौचर में राजीव गांधी को याद किया गया
गौचर, 21 मई (गुसाईं )।नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री सूचना क्रांति के जनक राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनकर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, नगर कांग्रेस महामंत्री महांबीर नेगी रुद्रप्रयाग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट जी महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष रजनी लिंगवाल ,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज ,मदन लाल टमटा ,शिवलाल भारती जगदीश कनवासी पूर्व सभासद ताजबर कनवासी पंकज नेगी,अर्जुन नेगी, गिरधारी शाह, श्रीधरलाल ,बिजय लाल, कैलाश रावत, जय नेगी, आदि लोग मौजूद रहे