क्राइम

बापू के हत्यारे का महिमा मंडन करने पर त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ कैंट कोतवाली में रिपोर्ट

देहरादून, 14  जून। महानगर कांग्रेस अनु.जा.विभाग के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष लक्की राणा द्वारा जनपद देहरादून के कैंट कोतवाली गढ़ी कैंट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह में मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी गई।


लक्की राणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के हत्यारे को देशभक्त कह कर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देश की 133 करोड़ जनता को अपमानित किया है। आजादी की लड़ाई में जब पूरा देश महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी की लड़ाई लड रहा था तब कुछ स्वयंभू संगठन अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे जो कि इतिहास के पन्नों  पर भी अंकित है।

इस अवसर पर श्रीमती देवकी बिष्ट, अभिषेक तिवारी, विजय प्रसाद भट्टराई, शिवम कुमार, रामबाबू, अरुण बलूनी, शहजाद, शाहबाज सिद्दीकी, विवेक थापा, विकास राज थापा, विजेंद्र पंवार, राजेश खत्री, जतिन कपिल, अरुण बलूनी, जॉय बर्सवाल, प्रताप असवाल, गगन चहर, संजय भारती, संदीप कुमार, राजेश, अमन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!