रिषभ ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 96.6% अंक प्राप्त कर पिंडर घाटी का नाम रोशन किया
–-रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट ––
थराली, 14 मई।विकासखंड थराली के सूना गांव के छात्र रिषभ देवराडी ने सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षाओं में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिंडर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सूना गांव के रिषभ देवराड़ी ने डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जहां पर उन्होंने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बड़ी सफलता हासिल की। उनके पिता जों कि राजकीय इंटर कालेज आलकोट में प्रधानाचार्य हैं ने बताया कि रिषभ की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर थराली से हुई बाद में उसे उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून भेज दिया था। रिषभ की सफलता पर उन्होंने प्रशंता व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही वह पढ़ाई में तेज था। रिषभ की माता अंजना देवराडी गृहणी है। रिषभ की सफलता पर पिंडर घाटी के लोगों ने प्रशंता व्यक्त की है।