कोटद्वार में शराब की दुकान को लेकर खंडूरी ने पत्रकारों से बनाई दूरी
ट्रेड लाइसेंस को लेकर भाजपा पार्षद नहीं दे पाए पत्रकारों के सवालों का ठीक से जवाब
—कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली —
मालगोदाम रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस कम, भाजपा कैम्प कार्यालय में भाजपा पार्षदों ने शराब के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत की।भाजपा पार्षद पुख्ता जानकारी ना होने के कारण पत्रकारों के सवालों का ठीक से जवाब ही नहीं दे पाए और बगले झांकने लगे।
शराब की दुकान खोलने को लेकर लगातार महापौर और विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती खंडूरी के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी इस मुद्दे पर लगातार मीडिया से दूरी बनाए हुए है, जबकि भाजपा पार्षदों ने विधानसभा अध्यक्ष का पक्ष रखने के लिए पत्रकारों से वार्ता की, लेकिन जानकारी का अभाव होने के कारण पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए।
ट्रेड लाइसेंस के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल वह इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। उधर, नगर निगम के आयुक्त के मुताबिक शराब दुर्गा पुरी में शराब की दुकान खोलने वाले को अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं दिया गया है।