सैन्य बाहुल्य सवाड़ गांव में अब जल्दी खुलेगा सैनिक स्कूल, जमीन हुयी शिक्षा विभाग के नाम
–रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 8 मई। विकासखंड देवाल के अंतर्गत सैनिक बाहुल्य गांव सवाड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के तहत ग्रामीणों के द्वारा राज्य सरकार को दी गई नाप भूमि को माध्यमिक शिक्षा विभाग के नाम दर्ज करने का GO जारी हो गया हैं। जिस पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
सचिव सचिन कुर्वे के द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सवाड़ गांव के ग्रामीणों के द्वारा केवी की स्थापना के लिए निःशुल्क दी गई 1.803 हैक्टेयर भूमि को माध्यमिक शिक्षा विभाग के नाम दर्ज की जाए ताकि इस भूमि को भारत सरकार के केंद्रीय विद्यालय संगठन के नाम दर्ज कर सवाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जा सके। भूमि हस्तांतरण की इस कार्यवाही के बाद जल्द ही सवाड़ में केवी के खुलने के आसार बढ़ गऐ हैं।इस जिओ के जारी होने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध दलवीर दानू,शहीद मेला समिति सवाड़ के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, महावीर बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा,महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला आदि ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यवाही के बाद जल्द ही सवाड़ में बहुप्रतीक्षित केवी की स्थापना हो सकती हैं।