वाहन दुर्घटना में वृद्धा की मौत की रिपोर्ट एक डाल बाद हुयी दर्ज
–रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 8 मई। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक वृद्धा की मौत होने के मामले में थराली थाने में चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 9 अगस्त को देवाल से उदेपुर चोटिंग जातें हुए वाहन संख्या 8935 से उदेपुर की पारुली देवी पत्नी मंगल राम घायल हो गई थी जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में वृद्धा की मौत हो गई थी।
इस मामले में गत दिवस वृद्धा के पोते ने थराली थाने में एक तहरीर दी जिसमें वाहन चालक योगंबर सिंह के खिलाफ लापरवाही के साथ वाहन चलाने का आरोप लगाया गया हैं। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के अनुसार उदेपुर योगंबर सिंह के खिलाफ धारा 279,337 एवं 304 ए में मुकदमा पंजीकृत कर देवाल के चौकी प्रभारी दिनेश पवांर को जांच सौंप दी गई हैं।