Front Page

बाल विधानसभा में दिखाया बच्चों ने राजनीति का हुनर

-रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली, 24 मई ।शहीद भवानी दत्त स्मृति इंटर कालेज चेपड़ो में बाल विधानसभा का गठन किया गया। इसमें करन जोशी को मुख्यमंत्री एवं राहुल जोशी को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।

कालेज में आयोजित विधानसभा चुनाव में सीएम एवं विधानसभा के अध्यक्ष अलावा विवेक जोशी को शिक्षा मंत्री, उमेश को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री,प्रवीन सिंह को संस्कृति एवं खेल मंत्री,ऋषभ जोशी को पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री एवं चंद्रकला को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। परिणामों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी एवं कालेज के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गड़िया ने किया। चुनावों के परिणामों के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस के अलावा उनको उनके कर्त्तव्य की जानकारी दी।

इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य के अलावा अध्यापक कलावती तिवाड़ी,प्रकाश चन्द्र देवराड़ी, महिपाल राम आर्य,जीवन मिश्रा, मधूसुदन कुनियाल,मनीष देवराड़ी, एकता पुरोहित, दीपक रावत, सुनील पवांर, राजपाल सिंह नेगी, तृप्ति बाला बिष्ट सुमन धीमान आदि ने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!