गौचर में विज्ञान संगोष्ठी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर में आयोजित जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ गौचर नगरपालिका अध्यक्षा अंजू बिष्ट ने की।
विज्ञान संगोष्ठी में राइका कनखुल की छात्रा संदिली ने प्रथम, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण की छात्रा कल्पना ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण की रमशां अफरीन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी के दिशा निर्देशन में सतत् विकास के लिऐ बुनियाद विज्ञान – चुनौतियां एवं संभावनाऐं विषय पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में जनपद के 9 विकासखंडों के 18 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डायट व प्रधानाचार्य मनोरमा भंडारी ने सभी 18 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मैडल व मौमेंटो प्रदान किए । संगोष्ठी में निर्णायक के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता आर.एस. बर्तवाल, एस. के. डिमरी व राइका गौचर के शिक्षक बी. एस. नेगी का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल, वरिष्ठ प्रवक्ता सुमन ध्यानी, वीरेंद्र नेगी, सुभाष सती, उमेश थपलियाल, जगदीश कंसवाल, भगवती रावत, संजय कुमार, अजीत बिष्ट, गीता डिमरी, आशादीप मैठाणी, रेखा थपलियाल, श्रद्धा रावत, राकेश, शालिनी, पूजा आदि शिक्षक शिक्षिकाऐं, ब्लॉक समन्वयक मौजूद थे। जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर असवाल ने बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थी राज्यस्तरीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।