देवस्थान के निकट स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो घायल
पोखरी ।गत सायं देवस्थान के निकट एक स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों का सीएचसी पोखरी में इलाज चल रहा है।
यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते क्षेत्र में ड्यूटी पर नियुक्त होमगार्ड सुखदेव कुमार, महिला होमगार्ड किरण व प्रीति द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सूझबूझ का परिचय देते हुए स्कूटी सवार 02 व्यक्तियों को दुर्घटनास्थल से स्वयं उठाकर प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया। दोनों घायल व्यक्तियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में उपचार चल रहा है। दोनों घायलों की हालत ठीक है ।
घायल व्यक्तियों के नाम.अमित चंद्र पुत्र जगदीश चंद्र निवासी ग्राम देवर पल्ला थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 19 वर्ष ( चालक) आयुष पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम देवर पल्ला थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 16 वर्ष।