लोहाजंग में शेर सिंह दानू स्मृति मेला 23 से 27 नवंबर तक चलेगा
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 4 नवंबर। आगामी 23 से 27 नवंबर तक पर्यटन स्थलीय लोहाजंग में आयोजित होने वाले पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला की आयोजन कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में कहा गया कि मेले के उद्घाटन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को आमंत्रित किया जाएगा।
सोमवार को आयोजन कमेटी की स्थान लोहाजंग में कमेटी के अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछले मेले के आय-व्यय का विवरण दिया गया जिस पर कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहमति प्रदान करते हुए इस वर्ष मेले को और अधिक भव्य रूप से आयोजित किए जाने पर बल दिया। जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा की अगुवाई में जल्द ही एक शिष्टमंडल राजधानी देहरादून में जा कर मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री से मिल कर मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का निवेदन करेगा।
इसके अलावा मेले में स्थानीय लोक कलाकारों, सांस्कृतिक मंचों के अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिस्सों से सांस्कृतिक दलों को मेले में शिरकत करने के लिए आमंत्रित करेगा साथ ही क्षेत्र के स्कूल, कालेजों, महिला एवं युवक मंगल दलों को भी मेले में प्रतिभाग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मेले के दौरान कृषि, जड़ी-बूटियों, उद्यान, भेड़ पालन, पर्यटन, खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मेला समिति के संरक्षक एवं लोहाजंग व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह पुजारी, उपाध्यक्ष कै मेहरबान सिंह,कै दुली राम,कै रघुवीर सिंह,सचिव खड़क सिंह बिष्ट, प्रबंधक बख्तावर सिंह, कोषाध्यक्ष भुवन सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र उनियाल,बची राम जयवीर राणा, इंद्र सिंह दानू , पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, दीवान सिंह, बलवीर दानू, गब्बर सिंह,दिवान सिंह, प्रधान मुन्दोली आनंद बिष्ट,भवान सिंह, खुशाल सिंह, ललिता प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए।