पर्यावरण

नरेन्द्रनगर कॉलेज के शिविर मे क्लीन एवं ग्रीन परिसर के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर किया निस्तारण 

 

नरेन्द्रनगर, 22 मार्च । धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय कैंप के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व मे महाविद्यालय मे क्लीन एवं ग्रीन परिसर के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर निस्तारण किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्लास्टिक कचरा जैसे पंलिथीन, प्लास्टिक स्टिक, रेपर, पानी बोतल, कप्स और गिलास आदि हमारे पर्यावरण को कई प्रकार से दूषित कर रहे है जिससे हमारे जल, जंगल और जमीन सभी प्रभावित हो रहे हैं ।

यह सुविधाजनक होने के कारण हर व्यक्ति और हर घर मे प्रयोग हो रहा है जिसके प्रति सजग होने का समय आ गया है I साथ ही अपील करते हुये कहा कि हमे अपने दैनिक जीवन मे प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जुट से बने थैले का प्रयोग कर अपने पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए ।

महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे परिसर से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर निस्तारण किया और बेकार उगे घास/खरपतवार को उखाड़ कर साफ-सफाई के साथ स्वच्छता जागरूकता का संदेश स्वंय सेवियों द्वारा दिया गया I कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को अपने आस पास के पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई ।

आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता मे रिंकी नेगी प्रथम स्थान जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आयुषी पुंडीर ने प्राप्त किया वही निबंध प्रतियोगिता मे विशाल शर्मा पहला स्थान, दूसरा स्थान महेश चौहान तथा तीसरा स्थान स्वति नेगी हासिल करने मे कामयाब रही I सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए गए।

इस मौके पर डॉ राजपाल सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों मे समाज सेवा की भावना जागृत करती है जिससे छात्रों में स्वावलंबी बनने की कला जागृत होती है ।

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ बीपी पोखरियाल, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ सुधा रानी, डॉ विजय प्रकाश, डॉ सोनी तिलरा, बिपेन्द्र कोटियाल, सुरबीर दास, अजय, मुनेन्द्र, मनीष तथा स्वंय सेवियों मे सुनीता थापा, राजन, दीपक, लक्ष्मी, अजेंद्र, रिंकी, सलोनी, देव, अर्पणा, कंचन आदि सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!