भूमि अध्यप्ति अधिकारी ने दिये पांवटा – बल्लूपुर हाई के प्रभावित किसानों को समुचित मुआवाजे के निर्देश
देहरादून 31 अक्टूबर।आज पांवटा – बल्लूपुर प्रस्तावित हाई वे के काश्तकारों की मुआवजे व अन्य समस्याओं को लेकर बिशेष भूमि आधिपत्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में उनके कचहरी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई ।बैठक में प्रभावित काश्तकारों के अलावा उपजिलाधिकारी विकास नगर श्री विनोद कुमार , तहसील विकासनगर के राजस्व स्टाफ सहित एन एच के अधिकारी मौजूद थे ।
बैठक में काश्तकारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से एस एल ओ महोदय को अवगत कराया ,भूमि चिन्ह्नीकरण से लेकर मुआवजा वितरण में समय के अन्तर्गत निस्तारण का अनुरोध किया ।इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया तथा अन्य समस्याओं पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये ।
प्रभावित काश्तकारों की ओर से किसान सभा के अध्यक्ष कमरूद्दीन ,सहसपुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजेंद्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,इस्लाम अली ,कुन्दन सिंह ,सोरणसिंह गुमान सिंह के अलावा अनेक काश्तकार मौजूद थे ।