क्षेत्रीय समाचार

“याद रहेगी ये मुलाकात” विशेषांक की प्रति प्राचार्य को की भेंट

नरेंद्रनगर, 12 मई।धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापको द्वारा दैनिक अमर उजाला में प्रकाशित “याद रहेगी ये मुलाकात शीर्षक “से प्रकाशित समाचार के  विशेषांक की प्रति प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान को भेंट की गई।

विदित हो कि पत्रकारिता पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के कौशल एवं व्यवसायिक विकास के लिए मीडिया इंस्टीट्यूट और संगठनों का भ्रमण अनिवार्य होता है इस सिलसिले में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने गत बुधवार को सेलाकुई देहरादून स्थित अमर उजाला प्रेस का भ्रमण किया
अमर उजाला द्वारा छात्रों को समाचार पत्र प्रकाशन के सभी व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया। मुद्रण और प्रकाशन की समझ को स्पष्ट करने के लिए छात्रों के लिए “याद रहेगी ये मुलाकात” शीर्षक विषय पर विशेष विशेषांक को मुद्रित किया।
विशेष विशेषांक की प्रति कालेज प्राचार्य एवं पुस्तकालय प्रभारी को आज पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्राध्यापक डॉ सृचना सचदेवा, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल एवं फोटोग्राफर विशाल त्यागी ने कालेज परिवार की उपस्थिति में भेंट किया।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के लिए प्राचार्य ने प्रशंसा करते हुए आगे भी इस प्रकार के प्रयास जारी रखने को कहा, जिससे कि महाविद्यालय उच्च शिक्षा में श्रेष्ठतम स्थान हासिल कर सके।

इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापक डॉ संजय महर, डॉ हिमांशु जोशी, डॉ नताशा,  डॉ सपना कश्यप, डॉ सोनी तिलारा, डॉ ज्योति शैली, डॉ सुधा रानी, डॉ चंदा नौटियाल, डॉक्टर शैलजा रावत, गणेश पांडे ,शिशुपाल रावत आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!