दरोगा प्रदीप ने रक्तदान कर एक और जान बचायी, अब तक 18 बार कर चुके रक्तदान
कोटद्वार, 12 मई (शिवाली)।पूर्व में कोटद्वार में बाजार चौकी प्रभारी और कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रहे प्रदीप नेगी ने रक्तदान करने का रिकार्ड कायम किया है।
आज श्री नेगी ने जौलीग्रांट हास्पिटल में भर्ती कोटद्वार निवासी जय लक्ष्मी देवी को रक्तदान कर उनकी जान बचाई। प्रदीप नेगी ने कोटद्वार में सेवाकाल के दौरान भी कई बार रक्तदान कर कई लोगों की जान बचाई है। कोटद्वार क्षेत्र की जनता से उनका विशेष लगाव रहा है।
वर्तमान में प्रदीप नेगी रानी पोखरी देहरादून में थानाध्यक्ष के पद पर सेवारत हैं। इससे पूर्व वह कुंडा थाना प्रभारी रह चुके हैं। उत्तराखंड मित्र पुलिस अधिकारी व नियमित ब्लड डोनर प्रदीप नेगी का यह प्रशंसनीय 18वां रक्तदान है, जो अपने आपमें एक रिकार्ड है। लक्ष्मी देवी के परिजनों ने निस्वार्थ सेवाभाव से किये गये रक्तदान व महादान के लिए रानी पोखरी थाना प्रभारी प्रदीप नेगी का आभार व्यक्त किया है ।