Front Page

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पौड़ी कोतवाली का निरीक्षण

कोटद्वार, 2 दिसंबर (शिवाली)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आज कोतवाली पौड़ी का आकस्मिक निरीक्षक किया गया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि थाना परिसर की साफ-सफाई एवं माल मुकदमाती और लावारिस वाहनों को तरतीब से रखा जाए। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निस्तारण करें। साथ ही थाने पर आगुन्तक रजिस्टर में थाने में आने वाले प्रत्येक आगन्तुक का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता सम्पर्क नम्बर शिकायत का विवरण आदि अंकित करें, शिकायत कर्ता की शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाए और रजिस्टर में फीड बेक का कॉलम भी बनायें। थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की नियमानुसार निरन्तर निगरानी करना सुनिश्चित करें। सी.सी.टी.एन.एस. पर नियुक्त कर्मी समस्त प्रविष्ठियाँ अद्यावधिक करेंगे।साथ ही प्रभारी निरीक्षक समय समय पर सी.सी.टी.एन.एस. के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने की कार्यवाही करायेंगे। थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त समस्त कार्मिक महिला सम्बन्धी अपराध की सूचना प्राप्त होने पर शिकायत का अबिलम्ब नियमानुसार निस्तारण कर शिकायतकर्ता से फीड बेक अवश्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने

प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के स्कूल व कॉलेजों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के खुलने व बन्द होने के समय थाने पर गठित पिंक यूनिट द्वारा प्रभावी गश्त व प्रेट्रोलिंग की जाय। साथ ही स्कूल और कॉलेजों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आस पास अनावश्यक रुप से घूमने वाले मनचलों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुये उनकी चैकिंग की जाय।
शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!