Front Page

नागनाथ कॉलेज में आयोजित विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने कुया प्रतिभा का ओरदर्शन

-पोखरी से राजेश्वरी राणा

विकासखंड के अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया ,जिसमें विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर एवं जूनियर विज्ञान मेला तथा विज्ञान ड्रामा स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। महोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डा0 भास्कर चन्द्र बेवनी ने  दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होने छात्रों छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने एवं छात्रों में जिज्ञासा एवं खोजी प्रवृत्ति के विकास पर बल दिया और कहा कि आज के युग में यह नितांत जरूरी कि।

महोत्सव में ब्लॉक समन्वयक संजय कुमार द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इसमें छात्रों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी में उन्नति हमारे लिए गणित पर्यावरणीय समस्याएं नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास आदि विषयों पर स्थिर एवं कार्यकारी मॉडल प्रस्तुत किए है।

विज्ञान प्रोजेक्ट में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान एवं गणित विषयों पर छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, विज्ञान ड्रामा में टीकों की कहानी ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आदि विषयों पर छात्रों ने
सुंदर प्रस्तुतिया दी। विज्ञान मेला ब्यकतिगत प्रोजेक्ट मे अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा की  कुमारी कृतिका प्रथम, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ का शिवम थपलियाल दूसरे स्थान पर, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा चांदनिखाल की कुमारी अंजली तीसरे स्थान पर रही।

टीम प्रोजेक्ट में एस डी आई सी सिवाई की कु जिया पुरोहित और पलक खण्डूरी प्रथम स्थान पर , रा उ मां विधालय कवीठी का पलक और कु सिया दूसरे स्थान पर रही । जबकि रा बा इंटर कालेज पोखरी की कु0 पार्वती और कु0 काजल तीसरे स्थान पर रही।

विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कालेज आली प्रथम ,अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनी खाल दूसरे और रा ई का सरमोला तीसरे स्थान पर रहा प्रथम , द्धितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एल सैलानी , शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी सह समन्वयक डीसी गडिया महेश किमोठी धीरेन्द्र रावत नरेन्द्र नेगी एवं विभिन्न विद्यालयों से मार्गदर्शक शिक्षक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!